औरंगाबाद में तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत…
औरंगाबाद, 19 जून। बिहार में औरंगाबाद जिले जम्हौर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जम्होर गांव में आज सुबह तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान जम्होर गांव निवासी गोपाल यादव का के छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, चार वर्षीय पुत्र पियूष कुमार तथा गोविन्द यादव का के पांच वर्षीय पुत्र तेजस्वी यादव के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…