ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया में भी कमजोरी का रुख…
नई दिल्ली, 19 जून । ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करके लाल निशान में बंद हुए।
आज अमेरिकी बाजार छुट्टी होने की वजह से बंद रहेंगे। यूरोपीय बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती का रुख बना रहा। लेकिन एशियाई बाजार आज लगातार दबाव का सामना करते नजर आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार दबाव की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से चौतरफा गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोंस 108.94 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 34,299.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,409.59 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 93.25 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूट कर 13,689.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,642.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 97.74 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,388.65 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.41 प्रतिशत उछल कर 16,357.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज सुबह से ही कमजोरी का रुख बना हुआ है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारो में से सिर्फ एक के सूचकांक में फिलहाल मामूली बढ़त नजर आ रही है। शेष सभी 8 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,904.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 418.97 अंक यानी 1.26 प्रतिशत टूट कर 33,287.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी अभी तक 0.62 प्रतिशत लुढ़क कर 3,239.97 अंक के स्तर पर पहुंच चुका है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 295.16 अंक यानी 1.49 प्रतिशत फिसल कर 19,745.21 अंक के स्तर तक गिर चुका है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,281.91 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.88 प्रतिशत टूट कर 2,602.90 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.35 अंक की कमजोरी के साथ 1,553.89 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,680.51 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.54 प्रतिशत कमजोर होकर 3,255.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…