महिलाओं ने बिजलीघर में तोड़फोड़ की…
लोनी, । बिजली ना आने से नाराज मुस्तफाबाद कॉलोनी की महिलाओं ने बलरामनगर बिजलीघर पहुंचकर तोड़फोड़ की। विद्युत कर्मियों ने अंदर से कार्यालय के दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। अवर अभियंता ने महिलाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी थाने में तहरीर दे दी है। बलरामनगर बिजलीघर के अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण विद्युत व्यवस्था को सामान्य रखना मुश्किल हो गया है। विद्युत सप्लाई बार बार बाधित हो रही है। मुस्तफाबाद कॉलोनी में मस्जिद के पास एलटी केबिल टूट गई थी। विद्युतकर्मी उसे ठीक करने गए तो कॉलोनी के लोगों ने उसे ठीक कराने से इंकार कर दिया। उसके स्थान पर नई केबल लगाने की मांग करने लगे। आरोप है कि 15 जून की शाम 4.15 बजे मुस्तफाबाद कॉलोनी की कुछ महिलाएं बलरामनगर बिजलीघर पहुंच गई और वहां कार्यालय की विंडो के शीशे लोहे की रॉड से तोड़ दिए। जबकि विद्युत कर्मियों ने कार्यालय के दरवाजे अंदर से बंद कर अपनी जान बचाई। अवर अभियंता ने बिजलीघर में तोड़फोड़ करने वाली अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी थाने में तहरीर दे दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…