पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक शनिवार को होगी…
पटना, 17 जून । पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 13वीं बैठक शनिवार को पटना में होगी। राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) द्वारा जारी बयान के अनुसार, ”…बैठक की अध्यक्षता बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुभानी करेंगे।”
बयान के मुताबिक, ”पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के सदस्य राज्य-झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्य सचिवों के साथ-साथ संबंधित राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधियों और अंतर-राज्य परिषद सचिवालय के सचिव की अध्यक्षता में इसकी उच्च स्तरीय टीम के बैठक में शामिल होने की संभावना है।”
स्थायी समिति की इस बैठक को क्षेत्रीय परिषद की पूर्व में हुई बैठकों में लिए गए फैसलों पर हुई प्रगति का जायजा लेने के अलावा निकट भविष्य में होने वाली बैठकों के एजेंडे को शामिल करके उन पर विचार करने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के एक अधिकारी ने कहा कि जीएडी ने पहले ही बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 20 अधिकारियों का चयन कर लिया है, जो संपर्क अधिकारियों के रूप में कार्य करेंगे और बैठक में भाग लेने वाले अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे।
अंतर-राज्य सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत पांच क्षेत्रीय परिषदों-पश्चिमी, पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य परिषद की स्थापना की गई थी। इन परिषदों के पास आर्थिक एवं सामाजिक नियोजन, सीमा विवाद, भाषाई अल्पसंख्यकों और अंतर-राज्यीय परिवहन के मामले में आम हित से संबंधित किसी भी मामले पर चर्चा करने तथा सिफारिशें करने का अधिकार हासिल है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…