सड़क हादसे में चालक सहित तीन की मौत…
मुरैना, 17 जून । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बस हादसे में चालक सहित तीन बस यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रात्रि दो बजे कलेक्टर अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को ग्वालियर रेफर किया गया है। सराय छोला पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीकमगढ़ और छतरपुर के मजदूर ग्वालियर से दिल्ली मजदूरी के लिये जा रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे चालक को नींद की झपकी आ गई। ऐसे में बस आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाबा देवपुरी मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़े एक डंपर से जा टकराई। इससे चालक सहित तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। कलेक्टर श्री अस्थाना ने जिला अस्पताल प्रबंधन को घायल यात्रियों के हरसंभव इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…