विशालाक्षी फाउंडेशन ड्रीम स्कूल गरीबों के लिए खोला गया…

विशालाक्षी फाउंडेशन ड्रीम स्कूल गरीबों के लिए खोला गया…

कोई भी बच्चा पढ़ाई के लिए वांछित ना हो पहली प्राथमिकता रहेगी…

लखनऊ विशालाक्षी फाउंडेशन ड्रीम स्कूल सेंटर गोमती नगर एक्सटेंशन लखनऊ मैं स्थापित किया गयाl इसकी कल्पना सबसे पहले हमारे संस्थापक 29 वर्षीय श्री नीलय अग्रवाल ने की थीl इस सपने को पूरा करने के लिए सन 2020 में प्रोजेक्ट ड्रीम स्कूल शुरू किया गया ,निर्भर l गुरुग्राम में स्कूल के साथ जो स्कूल शुरू हुआ थाl वह 8 शहरों में है l और 18 स्कूलों की एक मजबूत परियोजना बन गई है l जो सन 2000 वांछित बच्चों के जीवन को बदल रही है l और यह सिर्फ शुरुआत हैl विशालाक्षी फाउंडेशन का उद्देश्य गरीबी और भुखमरी को मिटाना और हर बच्चे के लिए शिक्षा सुनीक्षित करना है l जो कभी डंप यार्ड हुआ करता था l 100 से अधिक बच्चे जो कभी स्कूल नहीं गए l या कोविड के कारण ड्रम आउट थे l वे प्रतिदिन यहां आते हैंl और उन्हें युवा स्वयं सेवकों द्वारा पढ़ाया जाता हैl स्वयंसेवक उन्हें अंग्रेजी, हिंदी, गणित, कला, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और नैतिक विज्ञान जैसे बुनियादी विषय आते हैंl इतना ही नहीं पढ़ने के साथ हम बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिलता हैl और क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि जैसे भी खेलने को मिलते हैंl जनवरी 2021 में क्लीन एंन ग्रीन इस वर्ष केंद्र ने 60 बच्चों को औपचारिक शिक्षा प्रणाली में दाखिला दिलाने में मदद की है l बच्चों को अध्ययन हॉल जयपुरिया और अन्य प्रसिद्ध निजी स्कूलों में दाखिला मिला है l ड्रीम स्कूल लखनऊ 25 वर्षीय कामकाजी पेशेवर की देखरेख में चल रहा है l जो विशालाक्षी फाउंडेशन के सह संस्थापक श्री अलिद अग्रवाल भी है l दिव्यांशु आनंद, परमानंद, सुप्रिया, यश, निखत, आशीष, आशी, प्रियांशी, अभिषेक, मानसी और कई अन्य युवा सेवकों को अपनी टीम के साथ श्री अलिद या सुनक्षीत कर रहे हैं l कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे l और विकास और भागीदारी का अधिकार प्राप्त करें l हम आपसे अनुरोध करते हैंl कि आप अपने प्रसिद्ध चैनल के माध्यम से इस युवा टीम को निरक्षरता से मुक्ति भारत स्थापित करने में मदद करें 4 साल से संस्था युवाओं द्वारा चलाई जा रही इसमें सरकार के द्वारा कोई भी सहयोग नहीं है l

हार्दिक सदर
निकहत खान
पीआर इंटर्न विशालाक्षी फाउंडेशन गोमती नगर l

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…