फिजी के दक्षिणी भाग में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप…

फिजी के दक्षिणी भाग में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप…

टोंगा, 16 जून । फिजी के दक्षिणी भाग में गुरुवार रात 11:36 बजे (भारतीय समयानुसार) भीषण भूकंप आया। हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देश फिजी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

जानमाल के नुकसान की अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। रिएक्टर स्कले पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। इसकी पुष्टि यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने किया है।

भूकंप का केंद्र धरती के 167 किलोमीटर बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र दक्षिण प्रशांत महासागर के नुकालोफा, नुकुआलोफा, टोंगाटापु से 291 किमी दक्षिण-पश्चिम में है।

इससे पहले 10 जून को भी फिजी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब एनसीएस ने बताया था कि भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 5.9 थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…