राजकुमार हिरानी, संजय दत्त और अरशद वारसी की तिकड़ी साथ आई, लेकिन मुन्नाभाई के लिए नहीं…
मुंबई, 15 जून । राजकुमार हिरानी, संजय दत्त और अरशद वारसी बॉलीवुड की सबसे मशहूर तिकड़ी है, जो जब भी पर्दे पर साथ आई, उसने धमाल मचाया है। तीनों की जोड़ी मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती है। लंबे समय से तीनों के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही थीं और प्रशंसक भी मुन्नाभाई की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे थे। अब तिकड़ी साथ तो आ रही है, लेकिन किसी और प्रोजेक्ट के लिए। हाल में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय, अरशद और राजकुमार एक नई परियोजना पर साथ काम करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि यह मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी की फिल्म हो सकती है। हालांकि, यह अटकलें गलत निकलीं क्योंकि तीनों सितारे साथ तो आ रहे हैं, लेकिन वह मुन्नाभाई के लिए नहीं होगा। हाल ही में अरशद ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि यह सहयोग वास्तव में विज्ञापन शूट के लिए हुआ है। अरशद ने कहा, हम तीनों हाल ही में एक विज्ञापन शूट करने के लिए बहुत लंबे समय के बाद मिले थे और विज्ञापन में हम वैसा ही व्यवहार कर रहा था जैसा वास्तविक में करते हैं। उन्होंने आगे कहा, हम जब भी मिलते हैं मुन्नाभाई हमेशा चर्चा का विषय होती है। हम सभी इसके अगले भाग पर काम करना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह अभी तक अमल में नहीं आया है। राजकुमार की मुन्नाभाई एमबीबीएस 2003 में आई थी, जिसमें संजय मुन्नाभाई तो अरशद सर्किट के किरदार में नजर आए थे। दोनों को ही फिल्म में काफी पसंद किया गया था। 2006 में फिल्म का दूसरा भाग लगे रहो मुन्नाभआई आया, जिसे भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं और इसके बाद से ही फिल्म के तीसरे भाग की मांग की जाने लगी। दोनों ही फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने के लिए उपलब्ध हैं। इस साल की शुरुआत में संजय और अरशद ने अपनी अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर साझा कर ऐलान किया था। पोस्टर में दोनों सितारे कैदी के कपड़ों में जेल की सलाखों के पीछे नजर आ रहे थे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धांध सचदेव ने संभाली है तो संजय इसके निर्माता हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी और इसमें दोनों सितारे 16 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 2007 में धमाल में साथ दिखे थे। राजकुमार इन दिनों अपनी फिल्म डंकी को लेकर व्यस्त चल रहे हैं, जो साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी साथ में नजर आएगी। इसके अलावा संजय थलापित विजय के साथ लियो की शूटिंग कर रहे हैं तो अरशद हाल ही में जियो सिनेमा पर रिलीज हुई वेब सीरीज असूर के दूसरे सीजन में नजर आए हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…