पहलवानों के समर्थन में हरियाणा बंद का असर, खाप नेताओं और किसानों ने रोहतक-दिल्ली मार्ग रोका…
चंडीगढ़, 14 जून । पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों के आज आहूत हरियाणा बंद के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। इस बीच खाप नेताओं और किसानों ने रोहतक-दिल्ली मार्ग को रोक दिया है।
उल्लेखनीय है यह पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हरियाणा बंद का ऐलान तीन दिन पहले झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में किया गया था। हरियाणा के कई राजनीतिक दल बंद का समर्थन कर रहे हैं।
ताजा सूरत-ए-हाल यह है कि खाप पंचायतों के प्रतिनिधि झज्जर के बहादुरगढ़ में जमा हो गए हैं। रोहतक-दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया है। कैथल, हिसार, जींद आदि शहरों में किसान व खाप नेता टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए हैं। अधिकारियों ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि अगर जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…