मिस्र के लाल सागर में नौका में आग लगने बाद से तीन ब्रिटिश पर्यटक लापता…
काहिरा, 12 जून । मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर मार्सा आलम के निकट तट पर 27 लोगों को लेकर जा रही नौका में रविवार सुबह आग लगने के बाद से तीन ब्रिटिश पर्यटक लापता हो गये। लाल सागर प्रशासन ने यहां जारी बयान में बताया कि नाव में सवार 15 में से 12 ब्रिटिश पर्यटकों, 10 मिस्र के चालक दल के सदस्यों और दो मिस्र के टूर गाइड के साथ, एक अन्य को बचा लिया गया है जबकि तीन लापता लोगों की तलाश की जा जारी है। बयान में बताया गया है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार नाव के इंजन कक्ष में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका व्यक्त की गई हैं। लाल सागर प्रशासन के महासचिव मोहम्मद बेंडरी ने बताया कि यह दुर्घटना मार्सा आलम से करीब 25 किलोमीटर उत्तर में एलफिन्स्टन क्षेत्र के तट पर हुई। बयान में बताया गया है कि पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…