कार्तिक-कियारा की ‘सत्य प्रेम की कथा’ का गाना ‘आज के बाद’ रिलीज…

कार्तिक-कियारा की ‘सत्य प्रेम की कथा’ का गाना ‘आज के बाद’ रिलीज…

मुंबई, 10 जून । बॉलीवुड अभिनेात कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘आज के बाद’रिलीज हो गया है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ‘आज के बाद’ प्योर लव स्टोरी की धुन पेश करता है। इस गाने को आइकोनिक बड़ौदा पैलेस में खूबसूरती से शूट किया गया है। इस गाने को मनन भारद्वाज और तुलसी कुमार द्वारा खूबसूरती से गाया गया हैं और इसका म्यूजिक और लीरिक्स मनन भारद्वाज ने दिया हैं। इस गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा एक बार फिर ‘भूल भुलैया 2’ को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…