रितेश पांडेय का गाना ‘गद्दारी करबे’ रिलीज…

रितेश पांडेय का गाना ‘गद्दारी करबे’ रिलीज…

मुंबई, 10 जून । भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का नया गाना ‘गद्दारी करबे’ रिलीज हो गया है। गद्दारी करबे के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय के साथ श्वेता म्हारा नजर आ रही हैं। इस गाने को रितेश पांडेय ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है। गाना ‘गद्दारी करबे’ को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि रितेश पांडेय और सारेगामा हम भोजपुरी का साथ पुराना है। हम उनके साथ एक से बढ़कर एक नए गाने अपने श्रोताओं के लिए लेकर आते हैं। उसी में से एक धमाकेदार गाना भी है, जो अभी रिलीज के साथ ही वायरल होना शुरू हुआ है। उम्मीद है कि इस गाने को भी जल्द से जल्द मिलियन से अधिक दर्शक देख लेंगे। उन्होंने कहा कि सारेगामा भोजपुरी अपनी क्वालिटी और मेकिंग से कोई समझौता नहीं करती। इस वजह से सारेगामा हम भोजपुरी के गाने भोजपुरी भाषा का मान तो बढ़ा ही रही है, साथ ही दर्शकों के दिलों पर राज भी करती है। गौरतलब है कि गद्दारी करबे गाना छोटू यादव ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। कंपोजर रितेश सिंह रुद्रा है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है। डीओपी महेश वेंकट है। प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…