माली में हुए हमले में संयुक्त राष्ट्र शांतिसैनिक की मौत…
बमाको, 10 जून । पश्चिम अफ्रीकी देश माली में एक हमले में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन (मिनुस्मा) के एक शांति सैनिक की मौत हो गयी और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मिशन ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी दी हैं।
शांति मिशन के प्रमुख अल-घासिम वेन ने कहा, “मैं अपने गश्ती दल पर इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह दुखद त्रसादी हमारे शांति सैनिकों के सामने आने वाले खतरोें की याद दिलाता है। शांतिसैनिक माली के लोगों में स्थिरता और शांति लाने के लिए अथक प्रयास करते हैं।”
उन्होंने कहा कि शांति सैनिकों की हिफाजत और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “माली की उभरती सुरक्षा चुनौतियों के सामने शांतिसैनिको की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।”
श्री वेन के अनुसार, 2013 में मिनुस्मा की तैनाती के बाद से 190 शांति सैनिकों की मौत हो चुकी है तथा सैकड़ों अन्य घायल हुए। जिनमें से कुछ जीवन भर के लिए दिव्यांग हो गये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…