महाराष्ट्र : निर्माणाधीन खाली मकान के सातवें तल से गिरने से महिला की मौत, दो हिरासत में…

महाराष्ट्र : निर्माणाधीन खाली मकान के सातवें तल से गिरने से महिला की मौत, दो हिरासत में…

ठाणे (महाराष्ट्र), 09 जून । महाराष्ट्र के नवी मुंबई में निर्माणाधीन, खाली पड़े मकान के सातवें तल से गिरकर 19 वर्षीय महिला की मौत हो गई। युवती इस मकान में अपने दोस्तों के साथ जश्न मना रही थी, जहां शराब भी परोसी गई थी।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बेलापुर में एनआरआई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को शाम करीब पांच बजे हुई और पुलिस ने महिला के दो पुरुष मित्रों को हिरासत में लिया है।

उन्होंने कहा, ”महिला भी उनकी दोस्त थी जो इस निर्माणाधीन और खाली पड़े मकान के सातवें तल पर शराब पार्टी कर रहे थे। शुरुआती जांच के अनुसार पुलिस को पता चला कि पीड़ित दुर्घटनावश नीचे गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस घटना के इस पहलू की पुष्टि कर रही है।”

अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…