मध्य प्रदेश में ट्रक एक वाहन पर पलटने से सात लोगों की मौत, दो घायल…
सीधी, 08 जून । मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) पर पलटने से सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना डोल गांव के पास सीधी-टिकरी मार्ग पर सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक पहले एसयूवी से टकराया और फिर उसी पर पलट भी गया जिससे सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…