अमेरिका में सड़क हादसे में भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत…
न्यूयॉर्क, 02 जून । अमेरिका में ओहायो राज्य के ह्यूरोन काउंटी में एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
ओहियो स्टेट हाईवे पेट्रोल नॉरवॉक पोस्ट ने बताया कि भारतीय मूल के मिलन हितेशभाई पटेल (30) की इजिप्ट रोड के उत्तर में रूट 61 पर 30 मई को स्थानीय समयानुसार तड़के 04:39 बजे एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मिलन एक सफेद 2014 टोयोटा कैमरी चला रहे थे। वह सड़क के दायीं ओर कार चला रहे थे, तभी उनका वाहन ट्रैफिक साइन और पेड़ से टकरा गया। उन्होंने सुरक्षा बेल्ट नहीं पहनी हुई थी और वाहन में फंसने के कारण उनकी मौत हो गयी।
पुलिस यह पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है कि मिलन शराब या मादक पदार्थ के प्रभाव में गाड़ी तो चला रहे थे या नहीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…