पश्चिम बंगाल में सरकारी कार्यालय में लगी आग…

पश्चिम बंगाल में सरकारी कार्यालय में लगी आग…

कोलकाता, 01 जून । कोलकाता में गणेश चंद्र एवेन्यू पर पश्चिम बंगाल सरकार के एक कार्यालय में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास विभाग (एआरडी) के एक कार्यालय की इमारत की चौथी मंजिल पर सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एक कार्यालय की इमारत की चौथी मंजिल पर सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, “आग लगने के समय कार्यालय में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है।”

उन्होंने बताया, ऐसा लगता है कि आग लगने से विभाग के अंदर रखे सारे दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

इमारत में परिवहन और पीएचई विभाग सहित राज्य सरकार के विभागों के दफ्तर भी मौजूद हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…