जशपुर : ऑटो 50 फीट गहरी खाई में गिरी, चार लोगों की दर्दनाक मौत…
जशपुर/रायपुर, । जशपुर जिले के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां एक ऑटो 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इस हादसे में बच्चा समेत दो लोग घायल हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 6 लोगों को लेकर ऑटो, ग्राम सोनक्यारी से ग्राम करदना की ओर जा रहा थी। इस दौरान करदना घाटी में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित हो गई और 50 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ऑटो चालक बुधनाथ राम, पत्नी फूलमती बाई, सेवंती बाई एवं बृहस्पति बाई की मौत हो गई जबकि दिलेश्वर राम (8 वर्ष) और निर्मल तिग्गा (57 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…