ओडिशा: काले पत्थर की खदान में मशीन गिरने से दो मजदूरों की मौत…

ओडिशा: काले पत्थर की खदान में मशीन गिरने से दो मजदूरों की मौत…

जाजपुर, । ओडिशा के जाजपुर जिले में बुधवार को एक काले पत्थर की खदान में अवैध खनन के काम में लगी मशीन के 20 फुट की ऊंचाई से गिर जाने से कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना जेनापुर थाना क्षेत्र के लूनीबार काला पत्थर खदान में हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूरों की पहचान गेंगुटिया गांव के अप्पू राउत और तेलकोई गांव के शांतनु खिलार के रूप में हुई है। दोनों मजदूर भारी मशीन के अंदर थे।

राउत ‘पोकलेन मशीन’ का चालक था जबकि खिलार सहायक था।

जेनापुर थाना प्रभारी उमाकांत नायक ने कहा कि जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…