प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर बनेगी भाजपा की सरकार : राजनाथ सिंह…
समधिन के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए रक्षामंत्री, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
नए संसद भवन के उद्घाटन में सभी राजनीतिक पार्टियों को होना चाहिए था शामिल
आजमगढ़,। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समधिन की तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बुधवार को भैरोदासपुर गांव पहुंचे। उन्होंने समधिन को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद शोक संतिप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बेटी गुड़िया की शादी बुढनपुर तहसील के भैरोदासपुर में हुई है। गुड़िया की सास सरस्वती सिंह का निधन हो गया है। सरस्वती सिंह के त्रयोदशा में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज करीब पौने पांच बजे भैरादासपुर गांव में बने हेलीपैड पर उतरे, जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह कार से कड़ी सुरक्षा के बीच अपने समधिन के आवास पर पहुंचे, यहां उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
परिजनों से मुलाकात के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाकि संसद के उद्घाटन पर मचे बवाल पर कहाकि यह कोई संसद का सत्र नहीं था मेरे विचार से सभी राजनीतिक पार्टियों को इसमें शामिल होना चाहिए था। दिल्ली में महिला पहलवानों के आन्दोलन व उनको न्याय मिलने पर रक्षामंत्री ने कहा कि जांच जारी है, निश्चित रूप से इसका समाधान निकलेगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं और हम दावे के साथ कह सकते हैं जितना रोजगार पीएम मोदी के कार्यकाल में युवाओं को मिला, उतना शायद देश के इतिहास में इतना कम समय में रोजगार नवयुवकों को मिला होगा।
उन्होंने कहा कि पहले बेरोजगारी दर छह प्रतिशत ऊपर हुआ करता था, वह घट कर 4.6 तक आ गया है, ये आंकड़े गलत नहीं बोलेंगे। लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के सवाल पर कहा कि यह विपक्ष को तय करना है हम लोगों की जिम्मेदारी सरकार चलाने की है तो हमलोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्न कर रहे हैं। वर्ष 2024 में सरकार बनाने के सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…