उप्र : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार…

उप्र : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार…

लखनऊ, 31 मई । भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार को प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी आर.के. विश्वकर्मा के बुधवार को सेवानिवृत्त होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार वर्ष 1988 बैच के, आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को सौंपा है।

उन्होंने कहा कि विजय कुमार, महानिदेशक (आसूचना) और सीबी-सीआईडी के तौर पर काम करना जारी रखेंगे।

आज सेवानिवृत्त हो रहे विश्वकर्मा ने एक अप्रैल को पुलिस महानिदेशक का प्रभार संभाला था। इससे पूर्व, डी.एस. चौहान, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का पद संभाल रहे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…