कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 मरे, 57 घायल…
जम्मू, 30 मई । माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर कटरा जा रही एक बस के मंगलवार तड़के जम्मू के बाहरी इलाके में झज्जर कोटली के समीप जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गयी और 57 अन्य घायल हो गये। घायलों में से चार की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि अमृतसर से तीर्थयात्रियों को लेकर बस कटरा जा रही थी। बस आज तड़के झज्जर कोटली पहुंची, इसी दौरान एक पुल पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी और 57 लोग घायल हो गये। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य को डंसल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें तुरंत हरकत में आयीं और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा, “कटरा जा रही बस के सड़क हादसे की खबर मिलने के बाद अभी-अभी जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा से बात की। सभी घायलों को जीएमसी जम्मू में स्थानांतरित किया गया है। हर संभव मदद की जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूं।”
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू के झज्जर कोटली में एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद पीड़ा हुई है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं। जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान करें।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…