ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, यूएस फ्यूचर्स में तेजी…
नई दिल्ली, 30 मई । ग्लोबल मार्केट से आज अभी तक मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। सोमवार को मेमोरियल डे होने की वजह से अमेरिकी बाजार बंद थे। लेकिन आज यूएस फ्यूचर्स में तेजी का रुख बना हुआ है।
यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है।
अमेरिका में डेट सीलिंग को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन और हाउस ऑफ मेजॉरिटी लीडर रिपब्लिकन केविन मैकार्थी के बीच बनी सहमति का असर आज यूएस फ्यूचर्स के कारोबार पर दिख रहा है। यूएस फ्यूचर्स 0.53 प्रतिशत की तेजी बनाए हुए है। आपको बता दें कि डेट सीलिंग के पारित हो जाने के बाद अमेरिका के लिए डिफाल्टर होने का खतरा टल जाएगा। इसी वजह से पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन से ही यूएस मार्केट में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,627.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,303.81 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,952.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 4 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं 5 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,716 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,199.42 अंक तक पहुंच गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की छलांग लगाकर फिलहाल 2,579.37 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.13 प्रतिशत मजबूत होकर 6,689.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 31,224.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.26 प्रतिशत टूट कर 16,593.22 अंक के स्तर पर बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स आज के कारोबार में 153.48 अंक यानी 0.83 प्रतिशत फिसल कर 18,397.63 अंक तक गिर गया है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,536.04 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,198.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…