छठी बार परविंदर यादव को अध्यक्ष चुना गया…
ट्रांस हिंडन, । इंदिरापुरम के नीतिखंड-तीन आरडब्ल्यूए का चुनाव में परविंदर सिंह यादव को अध्यक्ष पद पर चुना गया। परविंदर पिछले छह साल से विकास कार्य को लेकर वर्ष 2012 से अब तक छठी बार पूरे पैनल के साथ अध्यक्ष पद पर चुना गया। उन्होंने बताया कि रविवार को आरडब्ल्यूए का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें कॉलोनी के लोगों ने विकास और सुरक्षा को लेकर चुना। इसमें अध्यक्ष परविंदर सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जनरल सेकेट्री दिनेश त्यागी, जॉइंट सचिव राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, सिक्योरिटी मेंमर जोध सिंह अधिकारी, कल्चरल मेंबर अनुराधा, पर्यावरण मेंबर महेश चंद्र, एरिया मेंमर राजेश कुमार सिंह, डाल चंद्र सिंह, प्रदीप चौहान, विनय चंद्र धोष को चुना गया। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के हित में काम करूंगा जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…