हिंडन नदी की सफाई में जुटेंगे गाजियाबाद के डीएम…
गाजियाबाद, । कलेक्ट्रेट के महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ज़िला गंगा संरक्षण समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस समीक्षा बैठक में आगामी मानसून में पौधारोपण के लिए विभिन्न विभागों को दिये गए निर्धारित लक्ष्यों को तय समय पर पूरा करने पर ज़ोर दिया गया। इसके अलावा प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए साप्ताहिक बाजारों एवं अन्य मंडी इत्यादि जगहों पर जागरूकता के लिए अभियान चलाने का ज़िम्मेवारी नगर निगम के अधिकारियों को दी गई। प्लास्टिक के मुख्य स्रोत का पता लगाकर उस स्रोत को बंद करने के लिए कड़े उपाय करने के निर्देश दिये गये। हिंडन में प्रदूषण कम करने के लिए प्रदूषण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। बैठक में मुख्य रूप से ज़िला विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं वन अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…