उप्र के गांव में व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका…
अमेठी (उप्र), 27 मई । अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला बताया है।
अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी. ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के पूरे चौधरी गांव के निवासी ओम प्रकाश (43) का शव गांव के निकट ही मिला है। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। यह प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…