छह महीने के बच्चे में टीबी संक्रमण की पुष्टि…

छह महीने के बच्चे में टीबी संक्रमण की पुष्टि…

गाजियाबाद, । निक्षय दिवस पर लोनी में टीबी मरीजों के छह महीने के संक्रमित बच्चे की पुष्टि हुई है। गंभीर बात यह है कि जिले में बच्चे के उपचार की व्यवस्था नहीं है। बच्चे को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल दिल्ली भेजा गया है। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी सीएचसी, पीएचसी और टीबी अस्पताल में निक्षय दिवस पर टीबी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है। इसकी कड़ी में लोनी में 6 महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे विभाग में भी हड़कंप मचा है। बच्चे की मां भी टीबी संक्रमित है। आशंका है कि बच्चे को मां से ही संक्रमण लगा है। बच्चे का वजन महज चार किलो है। विभाग के पास जो दवाएं हैं, वे कम से कम 14 किलो वजन वाले बच्चों के लिए हैं। लिहाजा बच्चे का उपचार जिले में संभव नहीं है। उपचार के लिए बच्चे को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेजा गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. डीएम सक्सेना का कहना है कि दिल्ली से बच्चे का उपचार शुरु कर दिया गया है। इसके साथ ही विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को बच्चे की नियमित निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इतने कम उम्र के बच्चे में पहली बार टीबी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…