लूटपाट और दुकानों में चोरी करने वाले एक नाबलिग समेत तीन गिरफ्तार…

लूटपाट और दुकानों में चोरी करने वाले एक नाबलिग समेत तीन गिरफ्तार…

ग्रेटर नोएडा, । ग्रेटर नोएडा में थाना बिसरख पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट और दुकानों में चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिक भी शामिल है। आरोपियों ने दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व एनसीआर क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक चोरी की है। आरोपियों के कब्जे से आठ चोरी के मोबाइल, तमंचा और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि बुधवार को रोजा गोल चक्कर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों में 20 वर्षीय वंश शर्मा (20) निवासी तिगरी ग्रेटर नोएडा और 19 वर्षीय गौरव निवासी विजयनगर गाजियाबाद के अलावा एक 15 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ और कभी सुनसान जगहों पर आने-जाने वाले राहगीरों को निशाना बनाते थे। इसके अलावा दुकानें बंद होने के बाद वे उसमें चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। कभी-कभी राहगीरों को डराने के लिए वे अपने पास तमंचा और चाकू भी रखते हैं। अब तक वे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और एनसीआर के कई क्षेत्रों में चोरी और छिनैती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…