ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर छात्रा की मौत…

ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर छात्रा की मौत…

नोएडा, । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद स्थित बादलपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक छात्रा की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बादलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 15-वर्षीय छात्रा मुस्कान मंगलवार दोपहर को अपने पिता हसमुद्दीन के साथ स्कूटी पर सवार होकर मायावती इंटर कॉलेज से वापस अपने घर सादुल्लापुर गांव जा रही थी।

उन्होंने बताया कि सादोपुर कब्रिस्तान के पास पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे मुस्कान को गंभीर चोटें आई।

सिंह के अनुसार, उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए दादरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दिलशाद नामक व्यक्ति ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…