उप्र : लापता ईंट भट्ठा मजदूर का शव खेत से बरामद…

उप्र : लापता ईंट भट्ठा मजदूर का शव खेत से बरामद…

मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 मई । मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ क्षेत्र में ठेकेदार से मजदूरी मांगने पर एक ईंट भट्ठा मजदूर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शरीर को तेजाब से जलाने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रविवार से लापता ईंट भट्ठा मजदूर जावेद (30) का शव मंगलवार शाम जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में एक गन्ने के खेत में मिला।

उन्‍होंने बताया कि मृतक की पत्‍नी रेशमा की तहरीर पर ईंट भट्टा ठेकेदार नितिन प्रजापति और उसके दो साथियों मनोहर तथा आबिद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

सूत्रों ने बताया कि रेशमा ने पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति ने ठेकेदार प्रजापति से मजदूरी मांगी थी जिससे नाराज होकर उसके पति की गला रेत कर हत्या कर दी गई और उसे तेजाब से जलाकर शव को खेत में फेंक दिया गया।

उन्‍होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट