जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन के साथ शेयर की पुरानी यादें…
मुंबई, 23 मई । बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर पुरानी यादें शेयर की है।
जीनत अमान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच जीनत ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पुरानी यादों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन के साथ वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म ‘लावारिस’ की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘लावारिस 42 साल पहले 22 मई 1981 को रिलीज हुई थी। यह एक ओल्ड स्कूल मसाला ब्लॉकबस्टर है, जिसमें एक अनाथ शख्स की कहानी को दिखाया गया है। इसके साथ इस मूवी में प्यार, धोखा और मर्डर जैसी थीम्स भी शामिल हैं।’
जीनत अमान ने लिखा कि, ‘जंपसूट्स उस टाइम काफी ट्रेंडिंग में थे और यह पर्पल सेट बहुत ही शानदार था।’ जीनत अमान के द्वारा शेयर फोटो ‘कब के बिछड़े हुए हम’ आज गाने का है। जीनत अमान ने लिखा, ‘अमित जी और मेरे बीच काम करने का काफी लंबा रिश्ता रहा है। मुझे लगता है कि हमारी एक अच्छी ऑनस्क्रीन जोड़ी बनाने का एक कारण हमारा एक जैसा स्टाइल भी है। हम दोनों ही वक्त के बहुत पाबंद हैं और इस बात से फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई एग्री होगा।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…