हंगरी ने कतर से गैस खरीदने के लिए किया समझौता…
बुडापेस्ट, 23 मई । हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ वार्ता करने के बाद कहा कि प्राकृतिक गैस की खरीद के लिए हंगरी ने कतर के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढाने की योजना बना रहे हैं।
श्री ओरबान ने एक वीडियो संदेश में कहा, “पिछले एक वर्ष में हमने देखा है कि कतर यूरोप के लिए बहुत महत्वपूर्ण देश बन चुका है। यूरोपीय अर्थव्यवस्था ने कतर से प्राप्त एलएनजी के माध्यम से रूसी गैस के एक महत्वपूर्ण हिस्से की भरपाई परी कर दी है। हम ऊर्जा सहयोग पर सहमत हुए हैं और हम कतर से गैस खरीदेंगे क्योंकि एक देश पर निर्भर रहने की तुलना में कई पर निर्भर रहना हमेशा बेहतर विकल्प होता है।”
उन्होंने वार्ता के बाद यह भी कहा कि हंगरी और कतर दोनों देशों के बीच ढांचागत विकास और हवाई परिवहन को बढाने, संचार एवं कृषि में सहयोग करने पर भी सहमति बनी है। दोनों देशों आर्थिक सहयोग के लिए बहुत अच्छी संभावनाएं तलाशी है।
हंगरी के प्रधानमंत्री ओरबान ने यह भी कहा कि उनके देश की तरह कतर भी यूक्रेन-रूस युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए मध्यस्थता करने के लिए तत्पर है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…