कटनी में सड़क दुर्घटना तीन महिलाओं की मौत, 15 घायल…

कटनी में सड़क दुर्घटना तीन महिलाओं की मौत, 15 घायल…

कटनी, 22 मई। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माधव नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के समीप स्थित ग्राम पिपरोध में मैहर से जबलपुर जा रही एक सवारी गाड़ी और ट्रक के बीच कल देर शाम हुई टक्कर में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में जबलपुर निवासी रोशनी पटेल (45), मधु पटेल (20), मालती पटेल (50) की मौत हो गयी।
पुलिस घटना में 15 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की जानकारी लगते मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुँच गये और सभी घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…