देश में किया जा रहा जाति धर्म के आधार पर बंटवारा: जयंत चौधरी…
बागपत,। रालोद अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है। इसलिए सभी को सतर्क रहना है और जाति व धर्म के आधार पर बांटने वालों को सबक सिखाना है। वह समरसता अभियान की शुरुआत करते हुए बागपत में पहुंचे थे। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने समरसता अभियान के अंतर्गत पांची, चमरावल, ललियाना, गौना सहवानपुर, सिंगोली तगा, भैडापुर, विनयपुर, भागौट में कार्यक्रम किए। चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में लोकदल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस तरह ही कार्यकर्ता आगे भी एकजुट होकर मेहनत करते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति व धर्म के नाम बांटकर लोगों को लड़ा रही है, जबकि उनका उद्देश्य लोगों को जात पात से दूर कर एक-दूसरे में भाईचारा कायम रखकर मिलाना है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को भाईचारा तोड़ने में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का वादा करने वाली सरकार में सबसे ज्यादा महिला परेशान हैं। यहां भी सड़क कम गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने वाले वादे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। देश के पीएम और उत्तर प्रदेश के सीएम धर्म पर भाषण देकर राजनीति कर रहे हैं। ऐसी राजनीति कामयाब नहीं होने देनी है और विकास की राह को चुनना है। वहीं, कार्यक्रम में विधायक मदन भैया, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष अहमद हमीद, सचिव डा. कुलदीप उज्जवल, कपिल चौधरी, संदीप प्रधान, रामबीर सिंह, इकबाल प्रधान, केशव त्यागी आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…