पाकिस्तान के पेशावर में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल…
इस्लामाबाद, 19 मई । पाकिस्तान के उत्तर- पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर में बम विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पेशावर पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक हारूद रशीद ने स्थानीय मीडिया को गुरुवार शाम बताया कि धमाका पेशावर के रिंग रोड के पास एक मोटरसाइकिल वर्कशॉप में हुआ। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शव और घायलों को हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स अस्पताल में लेकर गए। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच के अनुसार विस्फोट में कम से कम 200 ग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल में रखा गया बम मोटरसाइकिल की मरम्मत के दौरान फट गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…