चीन में चट्टान से फिसला वाहन, 11 लोगों की मौत…
नानिंग, 19 मई । चीन के दक्षिणी गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के जिंग्शी शहर में शुक्रवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिंग्शी नगरपालिका प्रशासन के एक बयान के अनुसार, दुर्घटना आज सुबह करीब 6:30 बजे उस वक्त हुई, जब 14 लोगों को लेकर जा रहा यात्री वाहन सिमिंग गांव के पास अनियंत्रित होकर एक चट्टान से फिसलकर नीचे गिर गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी और अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…