महिला से ओटीपी पूछकर खाते से एक लाख उड़ाए…
गाजियाबाद,। राजनगर एक्सटेंशन में छोले-कुल्चे की ठेली लगाने वाली महिला से ओटीपी पूछताछ साइबर अपराधी ने खाते से एक लाख रुपये साफ कर दिए। मोबाइल पर रकम निकासी का संदेश आने पर पीड़िता को घटना का पता चला, जिसके बाद नंदग्राम थाने में शिकायत दी गई। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जालसाज को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
गांव मोरटी में रहने वाली नीतू का कहना है कि वह राजनगर एक्सटेंशन गोल चक्कर के पास छोले-कुल्चे की ठेली लगाकर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। उनका एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता है। नीतू के मुताबिक अज्ञात कॉलर ने उन्हें फोन किया। उनसे स्कैनर से पेमेंट न होने की बात कहते हुए उनसे मोबाइल पर आए ओटीपी के बारे में पूछा तो उन्होंने मोबाइल में देखकर उसे बता दिया। नीतू का कहना है कि कॉलर ने उनसे छह बार ओटीपी पूछा, जो उन्होंने बता दिया। काम में व्यस्त होने के चलते वह मोबाइल पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकीं। लेकिन राच में घर पहुंचने पर उन्होंने मोबाइल देखा तो उसमें आए मैसेज देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। नीतू के मुताबिक यह मैसेज खाते से रकम निकलने थे। छह बार में उनके खाते से एक लाख रुपये साफ निकाले गए थे। घटना के संबंध में उन्होंने नंदग्राम पुलिस से गुहार लगाई। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…