बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मृत्यु…

बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मृत्यु…

शाजापुर, 18 मई । मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में आज तड़के बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग 14 यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मक्सी से उज्जैन मार्ग पर दोंता गांव के पास हादसा उस समय हुआ, जब बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस वजह से दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस वजह से चार लोगों की मृत्यु हुयी है और लगभग 14 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत यात्रियों की पहचान की जा रही है। हालाकि सभी आसपास के निवासी बताए गए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…