उप्र : दो भाइयों में झगड़ा, एक की मौत और दो घायल…
अमेठी (उप्र), 17 मई । जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के गुरूगांव में बुधवार को दो सगे भाइयों के बीच हुए झगड़े में एक भाई की मौत हो गई तथा एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए।
अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि गौरीगंज थाना क्षेत्र के गुरुगांव निवासी दो भाइयों राम नायक सिंह एवं शिव नायक सिंह के बीच बुधवार को सुबह बकरी चुराने को लेकर कहासुनी हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई।
उन्होंने बताया कि लाठी-डंडों से हुई मारपीट में राम नायक सिंह (उम्र 50 वर्ष) उनकी पत्नी रीता (45 वर्ष) पुत्र उत्तम (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गौरीगंज ले जाया गया। घायल राम नायक सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी रीता सिंह एवं पुत्र उत्तम सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राम नायक सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…