नेपाल करेगा बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली का निर्यात, दोनों देशों के बीच हुई सहमति…

नेपाल करेगा बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली का निर्यात, दोनों देशों के बीच हुई सहमति…

काठमांडू, 17 मई । नेपाल 40 मेगावाट तक बिजली बांग्लादेश को निर्यात करेगा। इस पर दोनों देशों के बीच सहमति हो गई है। जल्द ही बिजली बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

नेपाल के ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार घिमिरे के बांग्लादेश दौरे के दौरान मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच बिजली व्यापार को लेकर कई समझौते हुए हैं। ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता मधु प्रसाद भेटवाल ने सुनकोशी थ्री पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिए छह महीने के भीतर एक संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर करने के समझौते की जानकारी दी।

बिजली व्यापार के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांसमिशन लाइन के संभावित विकल्प का अध्ययन करने के लिए भी एक समझौता हुआ है। साथ ही नेपाल और बांग्लादेश, भारत को शामिल करके बिजली क्षेत्र में सहयोग के लिए एक नेटवर्क स्थापित करने की पहल करने पर सहमत हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण में भारतीय भूमि भी शामिल होगी । इसलिए दोनों देश भारत को राजी करने के लिए पहल कर रहे हैं। सनद रहे नेपाल कुछ सालों से सिर्फ भारत को ही बिजली बेच रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…