घाना में खदान ढहने से 07 की मौत…
अकरा, 17 मई । घाना के पूर्वी क्षेत्र में खदान का एक गड्ढा ढह जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन (एनएडीएमओ) के क्षेत्रीय संचालन निदेशक अल्फ्रेड अग्येमंग ने बताया कि यह घटना बिरिम उत्तरी जिले में सोमवार देर रात हुई। उन्होंने कहा कि बचावकर्मी तीन लोगों को जिंदा बचाने में सफल रहे और उनका पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपदा स्थल पर एनएडीएमओ के अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व कर रहे श्री अग्येमांग ने कहा, “बचे हुए लोगों में से एक ने हमें बताया कि गड्ढे में लगभग 10 लोग काम कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच अभी जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…