आंध्र में लॉरी और ऑटोरिक्शा की टक्कर में छह लोगों की मौत, 10 घायल…
हैदराबाद, 17 मई । आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में बुधवार तड़के एक लॉरी और ऑटोरिक्शा की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस वक्त हुई, जब कुछ मजदूर तेलंगाना के नलगोंडा जिले में दमचेरला मंडल के नरसापुरम गांव से आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में पुलीपाडु, गुरुजाला मंडल जा रहे थे। इसी दौरान दाचेपल्ली मंडल के पोंडुगुला में लॉरी की ऑटोरिक्शा से टक्कर हो जाने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गुरजाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…