लिवरपूल ने लीसेस्टर को 3-0 से हराकर शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी…
लीसेस्टर, 16 मई । लिवरपूल ने लीसेस्टर को 3-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के शीर्ष चार में जगह बना कर अगले सत्र की चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों बरकरार रखा।
लिवरपूल की तरफ से कर्टिस जोंस ने पहले दो गोल किए जबकि तीसरा गोल ट्रेंट एलेग्जेंडर आर्नोल्ड ने किया।
लिवरपूल की यह लगातार सातवीं जीत है जिससे उसने कम से कम यूरोपा लीग में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। वह अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है तथा न्यूकासल और मैनचेस्टर यूनाइटेड से केवल एक अंक पीछे है।
प्रतियोगिता में शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमें चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल पहले दो स्थानों पर काबिज हैं।
दूसरी तरफ इस हार से लीसेस्टर पर ‘सेकंड डिविजन’ की लीग में खिसकने का खतरा मंडराने लगा है। उसके 36 मैचों में केवल 30 अंक हैं और वह 19वें स्थान पर है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…