हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन का नाम इंद्रप्रस्थ नगर किए जाने की मांग…
नई दिल्ली, 15 मई । मध्य प्रदेश के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय राजधानी के हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर इंद्रप्रस्थ नगर किया जाए। मध्य प्रदेश में सतना के सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता राजीव कुमार खरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उक्त अनुरोध किया है। पत्र की प्रति देश के गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी प्रेषित की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया कि महाभारत काल के दौरान जहां आज दिल्ली है उसे इंद्रप्रस्थ नगर के नाम से पांडवों के द्वारा स्थापित किया गया था। आज दिल्ली में इंद्रप्रस्थ को याद करने का कोई महत्वपूर्ण स्मृति चिह्न नहीं है। इसलिए हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर इंद्रप्रस्थ नगर किए जाने से पांडव कालीन युग के नाम का अस्तित्व स्थापित हो सकेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…