कड़वा पाटीदार समाज की कच्छ में विकास और समृद्धि लाने में अहम भूमिका : प्रधानमंत्री मोदी…

कड़वा पाटीदार समाज की कच्छ में विकास और समृद्धि लाने में अहम भूमिका : प्रधानमंत्री मोदी…

नई दिल्ली, 11 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में विकास और समृद्धि लाने में कड़वा पाटीदार समाज की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा है कि इस समाज के लोग आज देश-विदेश में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कड़वा पाटीदार समाज की 100वीं वर्षगांठ पर वीडियो संदेश में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा के 100 वर्ष का पुण्यकाल, युवा विंग का 50वां वर्ष और महिला विंग का 25वां वर्ष एक त्रिवेणी संगम बना रहा है जो अपने आप में बहुत की सुखद संयोग है।

उन्होंने कहा कि कच्छ की तस्वीर अब पूरी तरह से बदल गई है। कच्छ में कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है और अब इसका अत्यधिक औद्योगीकरण हो रहा है। कड़वा पाटीदार समाज ने गुजरात के कच्छ में विकास और समृद्धि लाने में एक महान भूमिका निभाई है। यह समुदाय मेहनती और प्रतिभाशाली रहा है और उज्ज्वल गुजरात के निर्माण में इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी समाज के युवा, उस समाज की माताएं-बहनें अपने समाज की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हैं तब उसकी सफलता और समृद्धि तय हो जाती है। कड़वा पाटीदार समाज के लोग जहां भी हैं अपने श्रम और सामर्थ्य से आगे बढ़ रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…