रिंकू सिंह के लिए भारतीय टीम की कैप ज्यादा दूर नहीं : हरभजन सिंह…

रिंकू सिंह के लिए भारतीय टीम की कैप ज्यादा दूर नहीं : हरभजन सिंह…

नई दिल्ली, 11 मई । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का सीजन काफी शानदार रहा है। रिंकू ने आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 151.12 के स्ट्राइक रेट और 56.17 की औसत से 337 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 58 है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टाटा आईपीएल 2023 में अपनी परिपक्वता के साथ अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए रिंकू की जमकर तारीफ की है।

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कैफ ने कहा, रिंकू सिंह में वह परिपक्वता है। उनका फुटवर्क बहुत अच्छा है और वह स्ट्राइक रोटेट भी करते दिखते हैं। रिंकू जानता है कि अपने फॉर्म को अच्छी नॉक में कैसे बदलना है और यह भी जानता है कि कब गियर बदलना है। वह बड़े शॉट्स मारने में भी सक्षम है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि रिंकू की विकास की कहानी उन्हें जल्द ही इंडियन कैप दिलाने करने में मदद करेगी।

हरभजन सिंह ने कहा, भारतीय टीम की कैप रिंकू के सिर से बहुत दूर नहीं है। वह एक प्रेरणादायक खिलाड़ी है। वह आज जहां है वहां तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है। खुद पर विश्वास रखने के लिए उसे पूरा श्रेय जाता है। उनकी यात्रा एक जीवन सबक है और सभी छोटे बच्चों को उनसे सीखना चाहिए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…