अमेरिका, ब्रिटेन ने पाकिस्तान में कानून के शासन के सम्मान की वकालत की…
वाशिंगटन, 10 मई । पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका ने मंगलवार को पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने का आह्वान किया।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने एक प्रेसवार्ता के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी से वाकिफ हैं। जैसा कि हमने पहले कहा है, अमेरिका एक राजनीतिक उम्मीदवार या पार्टी बनाम अन्य को लेकर कोई रुख नहीं रखता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने का आह्वान करते हैं।’’
वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वे चाहते हैं कि पाकिस्तान में कानून के शासन का पालन किया जाए।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री क्लेवरली ने कहा, ‘‘ब्रिटेन का पाकिस्तान के साथ पुराना और घनिष्ठ रिश्ता है। हम उस देश में शांतिपूर्ण लोकतंत्र देखना चाहते हैं। हम कानून के शासन का पालन होते देखना चाहते हैं।’’
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। इमरान की गिरफ्तारी के बाद रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोलने वाले उनके समर्थकों द्वारा पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…