डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 81.96 पर…
मुंबई, 10 मई । शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 10 पैसे की बढ़त के साथ 81.96 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के साथ रुपये में मजबूती आई।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश तथा कच्चे तेल के दाम में नरमी से भी रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ 82.01 पर खुला और एक समय 10 पैसे की मजबूती के साथ 81.96 पर पहुंच गया।
रुपया मंगलवार को 82.06 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार निवेशक अमेरिका में आज जारी होने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…