अमेरिका : टेक्सास प्रांत में गोलीबारी की घटना के मकसद का पता लगा रहे हैं जांचकर्ता…
एलन (अमेरिका), 08 मई । संघीय जांच अधिकारी अमेरिका के टेक्सास प्रांत में डलास शहर के एक मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी के मकसद को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस गोलीबारी में आठ लोग मारे गए थे और सात अन्य घायल हो गए थे। विधि-प्रवर्तन के एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच अभी शुरुआती दौर में है।
जांच के विवरण पर ज्यादा बात न करते हुए अधिकारी ने ‘एपी’ को बताया कि संघीय अधिकारी मॉल में गोलीबारी करने वाले मौरिसियो गार्सिया (33) द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किए गए पोस्ट की जांच कर रहे हैं, जो श्वेत वर्चस्ववादी और नव-नाजी विचारधारा में उसकी रुचि को व्यक्त करते हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौके पर मारे गए हमलावर गार्सिया के सीने पर एक कुछ लिखा हुआ था, जिसे ‘आरडब्ल्यूडीएस’ पढ़ा गया। ‘आरडब्ल्यूडीएस’ “राइट विंग डेथ स्क्वाड” के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक संक्षिप्त स्वरूप है, जो दक्षिणपंथी चरमपंथियों और श्वेत वर्चस्ववादी समूहों के बीच लोकप्रिय है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध पोस्ट के अलावा संघीय अधिकारी गार्सिया के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों से भी पूछताछ कर रहे हैं ताकि उसकी मूल विचारधारा का पता लगाया जा सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…