उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में वैन दुर्घटना में 2 की मौत, 7 घायल…

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में वैन दुर्घटना में 2 की मौत, 7 घायल…

इस्लामाबाद, 08 मई । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के स्वात जिले में एक यात्री वैन के खाई में गिर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये।
बचाव एवं राहत विभाग ने यह जानकारी देते हुये बताया कि हादसा रविवार तड़के जिले के कबाल इलाके में हुआ जब ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यात्रियों की मौत हो गई।
बचाव सेवा ने कहा कि बचावकर्मियों नेघटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया। पीड़ितों में दो महिलाएं और आठ साल का एक बच्चा शामिल है।
पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम है जिसकी मुख्य वजह यहां खराब रखरखाव वाले वाहनों, खस्ताहाल सड़कों और सड़क सुरक्षा उपायों की लापरवाही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…